हल्द्वानी। अपर जिला अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल की अस्थायी स्थापना एवं निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल को हल्द्वानी में अस्थायी स्थापना के लिए हल्द्वानी स्थित एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (सम्पूर्ण परिसर एवं एम.बी. इण्टर कालेज का सम्पूर्ण परिसर यातायात व्यवस्था हेतु) को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा – 160 से 165 तक के उपबन्धों में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया जाता है।
साथ ही एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (सम्पूर्ण परिसर एवं एम.बी. इण्टर कालेज का सम्पूर्ण परिसर यातायात व्यवस्था हेतु) से ही लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का संचालन किया जाएगा।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…