हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आज सोचनीय विषय सामने आया है! चुनाव आयोग के आदेश पर पर्चा पोस्टर हटाने को मैदान में उतरी टीम को पर्चा पोस्टर हटाने के दौरान शराब ही शराब देखने को मिली!
ठेलों में पर्चा पोस्टर की आड़ में जमकर देशी और विदेशी शराब बिक रही थी और बकायदा स्टाक भी बरामद हुआ है।
लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पूरा प्रशासनिक अमला हल्द्वानी में इसके बावजूद इस तरह का खुलासा चिंताजनक है! जबकि जनपद नैनीताल हाईकोर्ट के वकील, जिला जज जागरूकता अभियान चलाकर जिले को नशा मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं!
लोग कहते हैं कुमाऊं के प्रवेश द्वार में जब ये हाल है तब समझा जा सकता अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा! जनपद नैनीताल का मुख्यालय भी हल्द्वानी है!
चुनाव आयोग के आदेश पर निकली टीम ने कई छिपे राज मानो जगजाहिर करने का काम किया है! पूरा तामझाम शहर में और शहर में नशा पोस्टर की आड़ में! ये किसी पर आरोप नहीं है ये सच उजागर हुआ है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।
लोगों की बात पटल पर रखें तो हर तरफ नशे के सौदागर छाए हुए हैं! जो एक बार पकड़ा गया उसे मानो लाइसेंस मिल गया! छूटते ही दुगनी रफ्तार से काम होने लगता है!
बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी कहते हैं बिना मिलीभगत के ये कारोबार नहीं हो सकता इसलिए इस मामले की गहराई से जिला प्रशासन जांच करवाए कि आरोपी जेल से बाहर आते ही और अधिक तेजी से नशे का कारोबार कैसे करता है!
उन्होंने कहा युवा पीढ़ी नशे से बर्बादी की राह पर है इसलिए इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…