
हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आज सोचनीय विषय सामने आया है! चुनाव आयोग के आदेश पर पर्चा पोस्टर हटाने को मैदान में उतरी टीम को पर्चा पोस्टर हटाने के दौरान शराब ही शराब देखने को मिली!
ठेलों में पर्चा पोस्टर की आड़ में जमकर देशी और विदेशी शराब बिक रही थी और बकायदा स्टाक भी बरामद हुआ है।
लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पूरा प्रशासनिक अमला हल्द्वानी में इसके बावजूद इस तरह का खुलासा चिंताजनक है! जबकि जनपद नैनीताल हाईकोर्ट के वकील, जिला जज जागरूकता अभियान चलाकर जिले को नशा मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं!

लोग कहते हैं कुमाऊं के प्रवेश द्वार में जब ये हाल है तब समझा जा सकता अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा! जनपद नैनीताल का मुख्यालय भी हल्द्वानी है!
चुनाव आयोग के आदेश पर निकली टीम ने कई छिपे राज मानो जगजाहिर करने का काम किया है! पूरा तामझाम शहर में और शहर में नशा पोस्टर की आड़ में! ये किसी पर आरोप नहीं है ये सच उजागर हुआ है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।
लोगों की बात पटल पर रखें तो हर तरफ नशे के सौदागर छाए हुए हैं! जो एक बार पकड़ा गया उसे मानो लाइसेंस मिल गया! छूटते ही दुगनी रफ्तार से काम होने लगता है!
बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी कहते हैं बिना मिलीभगत के ये कारोबार नहीं हो सकता इसलिए इस मामले की गहराई से जिला प्रशासन जांच करवाए कि आरोपी जेल से बाहर आते ही और अधिक तेजी से नशे का कारोबार कैसे करता है!
उन्होंने कहा युवा पीढ़ी नशे से बर्बादी की राह पर है इसलिए इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।
















More Stories
बिंदुखत्ता:-एक्शन में लालकुआँ पुलिस , अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार…
*हिंदी ब्रेकिंग न्यूज*आसमान देख डर रहे किसान! पढ़ें खेती किसानी…
*हिंदी ब्रेकिंग न्यूज* अवैध पार्किंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा! पढ़ें किसके नेतृत्व में चला अभियान…