देहरादून। उत्तराखंड में 2003 बैच के आईएएस अफसर दिलीप जवालकर को गृह सचिव की जिम्मेदारी मिली है। चुनाव आयोग ने शासन से भेजे गए तीन नामों के पैनल में उनके नाम पर मुहर लगाई है।गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने निवर्तमान गृह सचिव शैलेश बगोली को सोमवार को पद से हटा दिया था। इसके बाद शासन से सीनियर अफसरों के नाम का पैनल मांगा गया। शासन ने नए गृह सचिव के लिए राज्य पैनल में तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आज नए गृह सचिव के पद पर दिलीप जवालकर के नाम पर निर्णय लिया। आईएएस अधिकारी जवालकर वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।।उन्होंने लम्बे समय तक पर्यटन सचिव, सीईओ यूकाड़ा की भी जिम्मेदारी देखी थी। अब चुनाव आयोग के निर्देश पर उनको राज्य में गृह सचिव की जिम्मेदारी मिली है।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…