
लालकुआं। चौकी बिंदुखत्ता, कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने कुल 97 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। बताया गया है आरोपी दूसरे जनपद से अवैध शराब लाकर फुटकर विक्रेता लोगों के अड्डों पर होम डिलीवरी करता है।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 आचार संहिता के दौरान जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 20.03.2024 को कुलविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी धोरा डाम नजीबाबाद थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को गोला गेट के पास बिंदुखत्ता से 97 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता2- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला3- कांस्टेबल तरुण मेहता 4-कांस्टेबल दयाल नाथ*कोतवाली लालकुआं*
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…