दूरगामी नयन डेस्क (हल्द्वानी) नैनीताल जिले के 630 मतदान केंद्र में होंगे 1010 मतदेय स्थल 140 शहरी और 490 ग्रामीण मतदान केंद्र होंगे जबकि 413 शहरी और 597 मतदेय स्थल (बूथ) होंगे।
अपर जिला अधिकारी/नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने हेतु जनपद की 6 विधानसभाओं में 630 केंद्र और 1010 मतदेय स्थल (बूथ) बनाएं गए हैं।
630 मतदेय केंद्रों में 140 शहरी और 490 केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। शहरी मतदान केंद्रों में विधानसभा लालकुआं में 11, भीमताल में 4, नैनीताल में 23, हल्द्वानी में 49, कालाढूंगी में 34 औऱ रामनगर में 19 केंद्र स्थल है।
इसी प्रकार ग्रामीण मतदान केंद्रों की बात करें तो लालकुआं में 71, भीमताल में 145, नैनीताल में 113, कालाढूंगी में 83 औऱ रामनगर में 78 केंद्र बनाएं गए हैं। 6 विधानसभाओं के अंतर्गत शहरी में 413 और ग्रामीण में कुल 597 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं।
शहरी मतदेय स्थल लालकुआं में 29, भीमताल में 7, नैनीताल में 48, हल्द्वानी में 183, कालाढूंगी में 101 और रामनगर में 45 मतदान केंद्र होंगे जबकि ग्रामीण इलाकों में लालकुआं में 113, भीमताल में 150, नैनीताल में 117, कालाढूंगी में 116 और रामनगर में 101मतदेय स्थल( बूथ बनाएं) होंगे।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…