वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिये दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम
अभियुक्त पूर्व में थाना सहसपुर से मादक पदार्थो की तस्करी में भी जा चुका है जेल
कोतवाली विकासनगर
दिनांक 26/03/2024 को वादी श्री सुमिन्द्र पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम जसोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने अपनी मो0सा0 चोरी होने के संबंध में कोतवली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 102/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 27/03/2024 को दौराने चेकिंग बस अड्डा देहरादून रोड हरबर्टपुर से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त असरफ पुत्र वाजिद अली को चोरी की गयी मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त पूर्व में थाना सहसपुर से मादक पदार्थो की तस्करी में भी जेल जा चुका है, जिसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण :-
असरफ पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम रुद्रपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र – 40 वर्ष
बरामद वाहन का विवरण
1- 01 मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर न0-UK-07AH-8918
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कविन्द्र राणा, प्रभारी चौकी हरबर्टपुर थाना विकास नगर
2- का0 रजनीश
3- का0 नवबहार
4- का0 चमन सिंह
5- का0 निर्भय नारायण

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* हर घर नल योजना की जांच को लेकर ग्रामीण मुखर! पढ़ें नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
देहरादून:- पहले नेताजी ने दी बधाई अब नाम बदलने का कर रहे आग्रह, तो क्या फिर बदलेगा मियावाला का नाम…?
“ब्रेकिंग न्यूज* भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम पुष्कर धामी सहित कई लोगों ने किया पूर्वजों को नमन! पढ़ें देहरादून अपडेट…