महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस।
थाना रानीपोखरी
दिनांक 26/03/2024 को वादनी द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनाँक 22/03/2024 को सामान खरीदने बाजार गयी थी, वापस घर आते समय एक व्यक्ति द्वारा उसका पीछा किया गया, जिससे उनकी पुत्री काफी घबरा गई तथा उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को एक पॉलिथीन के बैग में चॉकलेट, फ्रूटी व 100 का नोट, जिस पर एक मोबाइल नंबर व नाम गुड्डू लिखा था दिया गया, उक्त नंबर पर जब वादनी द्वारा संपर्क किया गया तो उसके द्वारा वादनी के साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तत्काल मु0अ0सँ0- 24/2024 धारा 354(घ)/504/506 भादवी व 11(vi) /12 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए रानीपोखरी पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी कर आज दिनाँक 27/03/2024 को अभियुक्त गुड्डू कुमार को शिव मन्दिर लिस्ट्राबाद रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
गुड्डू कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम वैखबिरा मझोलिया, विरति चंपारण, बिहार, उम्र 20 वर्ष *पुलिस टीम*1- म0उ0नि0 ज्योति2- का0 रवि कुमार3- का0 दिनेश दिलवाल
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…