Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

एस आइ गौरव जोशी की टीम ने 60 पाउच कच्ची शराब सहित तस्कर दबोचा! पढ़ें अपराध से जुड़ी अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़। लालकुआं पुलिस टीम ने 60 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को और किया गिरफ्तार।

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धआवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश चंद्र फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक- 27.03.2024 को मनोज सिंह थापा पुत्र कैलाश सिंह थापा निवासी ग्राम गोला गेट बेरीपड़ाव थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 29 वर्ष को बेरीपड़ाव गोला गेट के पास हल्दूचौड से 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़

2- कांस्टेबल गुरमेज सिंह

3- कांस्टेबल अनिल शर्मा *कोतवाली लालकुआं*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad