नैनीताल। जनपद के कुल 630 मतदान केन्द्रों में से 201 मतदान केन्द्र वलनरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं वहीं 1010 बूथों में से 259 बूथ वलनरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान के बताया कि विधान सभा नैनीताल में कोई भी मतदान केन्द्र वलनरेबल नही है। उन्होंने कहा कि 201 वलनरेबल मतदान केन्द्रों पर 201 माइक्रोआबजर्बर नियुक्त किये जायेंगे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 630 मतदान केन्द्रों में से लालकुआं विधान सभा के 35 मतदान केन्द्र,भीमताल 25, हल्द्वानी 78,कालाढूगी 40 एवं रामनगर विधान सभा के कुल 23 मतदान केन्द्र वलनरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं। वहीं जनपद में कुल 1010 मतदेय स्थलों(बूथ) में से विधान सभा लालकुआं में 50 बूथ, भीमताल में 49,हल्द्वानी में 78,कालाढूंगी 59 तथा विधान सभा लालकुंआ में 23 बूथ वलनरेबल (Vulnerable) प्रस्तावित हैं।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…