हल्द्वानी । आज एमबीपीजी कालेज चुनाव कार्यालय में सभी विधानसभा के EVM Commisioning का स्थलीय निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने सहायक रिटर्निंग आफिसरों से कहा कि EVM Commisioning के दौरान राजनैतिक पार्टी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका मेंं अंकन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें, तथा EVM Commisioning की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करें।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी विधान सभाओं के कक्षों में EVM Commisioning के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि EVM Commisioning की सूचना सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ ही गैर राजनैतिक पार्टियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेषित की गई है।
नोडल अधिकारी एमसीएमसी शिव चरण द्विवेदी के साथ ही सभी विधान सभाओं के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार एवं कार्मिक मौजूद रहे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…