
हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी भीड़ देखी गई।
उन्होंने आज यहां सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजई बनाए जाने की जनता से अपील करते हुए कहा कि अजय भट्ट को जनता भारी मतों से जिताकर लोकसभा भेजे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा सात साल में कहीं भी यूपी में दंगे नहीं हुए और न कर्फ्यू लगा। उन्होंने कहा हम अपराधियों को इस लायक नहीं छोड़ेंगे कि वह देव भूमि में आकर छिप सकें।
योगी बोले अपराधियों की जगह या जेल है या फिर सीधे जन्नत है। उनकी सभा में बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी बीच बीच में लगते रहे!

योगी की दहाड़ को सुनने के लिए कुमाऊं के दूर दराज से तक लोग हल्द्वानी आए थे। भीड़ लोगों को दिशा निर्देश दे रहे भाजपा नेता सीएस पाण्डेय ने कहा आज हल्द्वानी में भाजपा मय हो रहा है हर किसी के दिल में भाजपा बस गई है। उन्होंने कहा योगी की सभा से साफ होने लगा है कि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत भारी मतों से होगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…