नैनीताल। वनों को बचाने की कवायद तेज हो है है। गर्मी शुरु होते ही दवाग्नि ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है। जंगलों को आग से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कड़े आदेश जारी करते हुए जिम्मेदारी तय कर दी है।
मौसम विभाग ने जहां अत्यधिक गर्मी होने का अनुमान लगाया है तो वहीं सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाते हुए कहा है कि वनों को आग से बचाने के लिए टीम भाव से कार्य करना होगा।
सीएम पुष्कर धामी ने हल्द्वानी एफटीआई में मातहतों की बैठक लेकर जरूरी आदेश जारी किए हैं।जिला प्रशासन ने कूड़ा जलाने पर भी रोक लगा दी है तो वहीं अत्यधिक जल की बरबादी को भी रोकने के आदेश जारी किए हैं।
हर जनपद में जिम्मेदारी तय की गई है और अतिरिक्त वाहन वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।बताते चलें हर साल जंगलों में फायर सीजन घोषित किया जाता है इसके बावजूद आग हर साल लगती है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है सामूहिक रूप से मिलकर सामंजस्य स्थापित किया जाए और आग की घटना को रोका जाए।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…