Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

रूद्रपुर:ईश्वर की कृपा के बिना पत्ता भी इधर से उधर नहीं हो सकता…..

खबर शेयर करें -

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर के गांधी पार्क में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा में प्रतिभाग किया। उन्होंने आध्यात्मिक प्रचार सामग्री, आयुर्वेदिक उत्पाद आदि स्टॉलों का निरीक्षण करने के साथ ही प्रकल्प प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना पत्ता भी इधर से उधर नहीं हो सकता। ऐसे स्थानों पर आने का अवसर ईश्वर की कृपा से ही संभव है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की खुशहाली, समृद्धि, आपदाओं से मुक्ति के साथ ही चहुंमुखी विकास की कामना की तथा सन्तों का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:- लोक निर्माण विभाग की सेवा पुस्तिका खोने पर कर्मचारीयों से मंगाया 2 मुठ्ठी चावल, अधिशासी अभियंता से जवाब तलब...

इस अवसर पर श्री आशुतोष महाराज, स्वामी उमेशानन्द, साध्वी रबिया भारती, कथावाचक वैष्णवी भारती, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त मौजूद रहे।

Ad
Ad