नैनीताल। आज यहां अपने परिवार को घुमाने नैनीताल लेकर आए एक कारोबारी की कार खाई में गिर गई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है। समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सुभाषनगर फतेहगंज के हनुमान मंदिर निवासी विशाल जायसवाल अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे।
वापस लौटते समय उनकी कार पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के बाद खाई से घायलों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। बरेली के प्रेमनगर के रहने वाले जुनैद अली उर्फ लकी शाह अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल जा रहे थे।
यह हादसा देखकर फौरन उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगाई और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद खाई में उतरकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायलों को हल्द्वानी के ब्रजलाल अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया।
हादसे का शिकार हुई गाड़ी में दस लोग सवार थे। इसमें विशाल जायसवाल की मौत हो गई। वहीं, विशाल के नाना गुलाब जायसवाल, नानी गीता देवी, मां साधना जायसवाल, मौसी गुड्डी जायसवाल, बहन निधी, आयशी, मामा राजेंद्र जायसवाल के अलावा बच्चे अनोखी, संस्कार और समरिती भी सवार थे।
हादसे में सभी घायल हुए हैं। अस्पताल में भी जुनैद अली घायल बच्चों को सीने से लगाए रहे। जुनैद अली बताते हैं कि हादसे ने उन्हें झकझोर दिया। हादसे में घायल विशाल जायसवाल को नहीं बचाया जा सके। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद