Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पर्यटक की कार खाई में गिरी एक की मौत 9 घायल! पढ़ें किसने दिखाया साहस…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। आज यहां अपने परिवार को घुमाने नैनीताल लेकर आए एक कारोबारी की कार खाई में गिर गई जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है। समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सुभाषनगर फतेहगंज के हनुमान मंदिर निवासी विशाल जायसवाल अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे।

वापस लौटते समय उनकी कार पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के बाद खाई से घायलों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। बरेली के प्रेमनगर के रहने वाले जुनैद अली उर्फ लकी शाह अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग...

यह हादसा देखकर फौरन उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगाई और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद खाई में उतरकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायलों को हल्द्वानी के ब्रजलाल अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया।

हादसे का शिकार हुई गाड़ी में दस लोग सवार थे। इसमें विशाल जायसवाल की मौत हो गई। वहीं, विशाल के नाना गुलाब जायसवाल, नानी गीता देवी, मां साधना जायसवाल, मौसी गुड्डी जायसवाल, बहन निधी, आयशी, मामा राजेंद्र जायसवाल के अलावा बच्चे अनोखी, संस्कार और समरिती भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच...

हादसे में सभी घायल हुए हैं। अस्पताल में भी जुनैद अली घायल बच्चों को सीने से लगाए रहे। जुनैद अली बताते हैं कि हादसे ने उन्हें झकझोर दिया। हादसे में घायल विशाल जायसवाल को नहीं बचाया जा सके। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad