देश में चुनाव परिणाम क्या आयेंगे इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जनेबलागे हैं!भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल होगा या नहीं ये भी चर्चा तेजी से हो रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल कितना जनता का मन जीत पाते हैं ये भी चर्चा में है।उत्तर प्रदेश में भाजपा को कितनी सीट मिलेंगी सबसे महत्वपूर्ण चर्चा यह चल रही है।इंडिया गठबंधन मोदी सरकार को उखाड़ देगा या फिर मोदी सरकार चार सौ पार का नारा साकार करेगी!चार जून का इंतजार बेसब्री से हो रहा है।बात उत्तर प्रदेश की ज्यादा हो रही है क्योंकि योगी आदित्यनाथ को लेकर भाजपा में भी चर्चा होने लगी है।कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ को पीएम के दावेदार के रूप में देखने लगे हैं। चर्चा उम्र को लेकर भी होने लगी है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।कोई कह रहा है पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र ज्यादा होने को लेकर भी सवाल उठाए जा सकते हैं तब उनकी जगह किसे पीएम उम्मीदवार घोषित करेगी भाजपा!कुछ लोग योगी आदित्यनाथ को भावी पीएम उम्मीदवार के रूप में देखने लगे हैं।भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ तो क्या फिर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ताजपोशी होगी ?सीट कम होने पर क्या भाजपा पीएम उम्मीदवार बदल सकती है!लोगों की नजर आरएसएस मुख्यालय और मोहन भागवत पर टिकने लगी हैं।भीतर ही भीतर क्या पक रहा है ये तो ज्ञात नहीं है लेकिन चर्चा है कि उम्र को लेकर कुछ परिवर्तन भी हो सकता है।क्योंकि उम्र के कारण पूर्व में कई दिग्गज नेताओं को किनारे किया गया था और उम्र की बाध्यता कारण बताया गया था!यही बाध्यता आगे चली तो भाजपा में कई दावेदार सामने आ सकते हैं।लोग कहने लगे हैं योगी आदित्यनाथ भावी पीएम की रेस में शामिल हैं।आरएसएस किसे अपना आशीर्वाद देती है ये भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ताजपोशी होगी या फिर नेतृत्व कुछ परिवर्तन करेगा!इधर इंडिया गठबंधन का कहना है वह इस बार सरकार बनाने जा रही है! इंडिया गठबंधन कितनी सीट लता है ये भी देखना होगा!उत्तर प्रदेश में सीटें बरक़रार रही भाजपा की तो योगी आदित्यनाथ को भी मौका मिल सकता है ये लोगों के बीच चर्चा तेज होने लगी है।इंडिया गठबंधन को मौका दिया जनता ने तो उनमें से किसे पीएम दावेदार घोषित किया जाएगा ये भी चर्चा तेजी से हो रही है।चुनाव के परिणाम आने का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद