बिंदुखत्ता/हल्द्वानी। पैदल चलने वाले की जान जोखिम भरा कदम होता जा रहा है। सड़कों में फुटपाथ गायब होने को अगर दुर्घटना में बढ़त होते जाना एक बड़ा कारण भी हो सकता है!
आजादी से पूर्व के बने फुटपाथ माडल आज भी कहीं कहीं दिखते तो हैं इसके बावजूद ये कहना गलत न होगा कि पैदल चलने वाले सावधान!
इससे क्या सिद्ध हो सकता है क्या ये कारण नहीं हो सकता कि पैदल यात्रा करने वाले से किसी तरह का टैक्स नहीं मिलता ?
वाहन इंश्योरेंस, रोड टैक्स, पेट्रोल डीजल, टायर, स्पेयर पार्ट्स सहित कई प्रकार के टैक्स देते हैं इसलिए सड़कें भी उनकी हो गई ऐसा प्रतीत होने लगा है।
पैदल यात्री के लिए अब सड़कों में पैर रखकर चलने की बटिया दूर दूर तक नजर नहीं आती जिससे कई पैदल यात्री बेमौत मारे जा रहे हैं।
आज बिंदुखत्ता संजयनगर की एक महिला हल्द्वानी गई थी कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसे जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गए।
अस्पताल ले जाया गया महिला को तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसलिए पैडल यात्रियों पैदल चलने में सावधानी बरतनी होगी चार आंखें करनी होंगी। चारों तरफ से देखना चाहिए। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आने जाने वालों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि वाहन चालकों की गति अनियंत्रित नजर आती है।
फुटपाथ गायब नहीं होने चाहिए क्योंकि ये आजादी की याद दिलाएगी कि पैदल चलकर दुश्मन को हराया था। इसलिए सड़क पर आम जनताबका पैदल चलने का अधिकार छीन लेना उचित नहीं समझा जा सकता।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…