Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जीवन की डायरी और जीवन की दिन चर्या! पढ़ें *चार जून को चार सौ पार* प्रधान सम्पादक *जीवन जोशी* की अपनी दिनचर्चा…डायरी का पन्ना…

खबर शेयर करें -

सुबह उठना और घर से अनजान राहों पर निकल जाने का शौक जो बचपन होश आने से लेकर आजतक जारी है! आज भी निकल गया ! जनता के बीच करीब पांच गांव का सर्वे किया! उसके शानदार अनुभव आज मित्र मंडली के साथ साझा कर रहा हूं!

दुकानों से लेकर पाखड़ के पेड़ तले बैठ कर जो बातें हो रही हैं वह है *मोदी सरकार चार सौ पार* अधिकतम आयु सीमा वाले से लेकर पहली बार मतदान करने वाले तक के बीच रोजगार की कम कारोबार की कम मोदी सरकार चार सौ पार!

कहीं कहीं दबी आवाज के बीच एक नाम लोगों की जुबां पर आज भी जिंदा है और रहेगा कि हरीश चंद्र दुर्गापाल जैसा कर्मठ विकास पुरुष दूसरा लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में पैदा नहीं हुआ जिसने विकास की गंगा बहा दी थी लेकिन लोग समझ नहीं पाए और आज सिर पीट पीट कर अफसोस कर रहे हैं! चलिए ये नाम इसलिए आ जाता है कि लोग चाहते हैं हरीश चंद्र दुर्गापाल को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए क्योंकि विकास की गंगा मोदी सरकार में बह रही है!

एक गांव में दूध की डेरी में दर्जनों लोग बैठे थे टाइम पास खेल रहे थे! नमस्कार या मैं कहूं या लोग कहें ये दिन भर का विषय है! सबने एक स्वर में पूछा जोशी जी चार को चार सौ पार का नारा फिट बैठता है ? मेरी मानों सांस अटक गई क्योंकि सच कहूं तो लोग कहने लगे हैं चार जून को चार सौ का नारा साकार हो सकता है! कुछ न कुछ हलचल हर गांव शहर में हो रही है!

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

लोगों में हिंदू धर्म के प्रति विश्वास बढ़ा है और वह मोदी सरकार लाने को भूखे तक रहने को तैयार हैं रोजगार रहा दूर! कई ऐसे दीवाने हैं कि वह मोदी को इस देश के लिए वरदान मानते हैं!

आज दिन भर के आंकड़े कह रहे हैं कि चार जून को उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा फतह करने जा रही है और सीएम पुष्कर धामी सरकार को मोदी सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है जिसका लाभ लोगों को मिलेगा सिर्फ अपने राज्य और अपने पहाड़ के लिए ईमानदार पहल करनी होगी।

लोग कहते हैं मोदी इस देश की जरूरत है और जो चीज़ जरूरत की होती है जैसे भोजन में तेल की महत्ता है वैसे ही इस देश में मोदी को लोग जरूरी समझते हैं!

इसके साथ ही लोगों से पूछा मोदी के बाद दूसरा पीएम किसे होना चाहिए सभी कहते हैं योगी आदित्यनाथ इस देश के मोदी सरकार के बाद दूसरी पसंद हैं!

कुछ लोग मिले जो बोले मोदी सरकार मोदी तक है फिर भाजपा का स्वरूप बदल जायेगा और संगठन के इशारे पर काम करना होगा! लोग कहते हैं मोदी जैसा पीएम इस देश को चाहिए! एक मित्र बाल वाले की दुकान पर बहस कर रहे थे कि जितने नेता एकत्र होकर चुनाव लडे हैं वह चार जून को चार सौ पार का नारा साकार होते देख क्या करेंगे ? एक बोला पूरी बोतल पीकर भी देश के विपक्ष को नींद नहीं आएगी! बात बढ़ती गई और लोग बहस करते रहे! लोग कहते हैं कांग्रेस ने देश के हिंदू समाज का दिल जीत लिया होता तो भाजपा का उदय ही नहीं होता! लेकिन कांग्रेस ने मुश्लिम समाज को ही अपनी रीढ़ समझ लिए इससे अन्य धर्म में आस्था कमजोर होने लगी!

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट...

एक बुजुर्ग व्यक्ति मिले बोले कांग्रेस ने हिंदू धर्म को सदैव दबाने का काम किया और दुनियां को दिखाया कि देखो कांग्रेस ऐसा संगठन है जो मुस्लिम समुदाय के लिए बहुसंख्यक समाज को दबाता आया है! विदेशों में मुस्लिम समुदाय में हीरो बनने के लिए कांग्रेस ने देश में हिंदू धर्म को खत्म करने का निर्णय लिया था! इसका जवाब भारत की माता ने कांग्रेस को श्राप दे दिया जा तेरा पतन होगा!

देवी देवता की स्थली भारत हैं भारत माता खुद सिंघासन चलाती है जो ईमानदार प्रधान मंत्री होता है उसे भारत माता de दर्शन भी दिए हैं ऐसा लोगों का अपना मानना है!

कुल मिलाकर आज मुझे लगा कि लोग सच के करीब पहुंचने लगे हैं षड्यंत्रों का पिटारा खुलने लगा है!

एक महिला मिली जो रोज मोदी की सरकार बनने के लिए पीपल में जल चढ़ा रही है वोट डालने के बाद से ही और मोदी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही है जो बेहद धार्मिक बताई जाती हैं!

आज की डायरी यहीं समाप्त? पढ़ना शुरू कीजिए जीवन की डायरी जीवन की कलम से...

Ad
Ad
Ad
Ad