हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपराह्न 2 बजे एफटीआई हल्द्वानी में मानसखण्ड मन्दिर माला के अन्तर्गत कैंची धाम में प्रस्तावित मेले की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कुमांऊ मण्डल के मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बोले उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सबको सामूहिक रूप से पहल करनी होगी।
उन्होंने मानस खंड मंदिर माला पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए और कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया और उचित दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने गर्मी को देखते हुए पेयजल, स्वास्थ सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जनता की सेवा करना सबका नैतिक कर्तव्य है इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।
इस अवसर पर कमिश्नर, जनपद की डीएम, स्वास्थ विभाग, जल निगम सहित कई विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद