
दिनेशपुर। यहां बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत होने का सामाचार है। प्राप्त समाचार के अनुसार गत रात्रि चंडीपुर निवासी राज बिहारी और मनीपद मंडल खेत में पानी लगाने गए थे जब वह सुबह तक वापस घर नहीं आए तो परिजन खोज करने खेतों में गए तो देख कर सबके होश उड़ गए।
दोनों किसान खेत में मृत पड़े थे। बताया गया है कि दोनों को करंट लग गया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोग पचास साल से ऊपर थे।
इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ लग गई। मृतक बंगाली समुदाय के बताए गए हैं।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…