विनायक/भीमताल। क्योकुशीन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया का 5 दिवसिय समर कैंप का समापन हुआ। क्यो कुसिन कराटे फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर व कंट्री डायरेक्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष सियान बसंत कुमार सिंह (5th डानब्लैक बेल्ट) ने बताया की संस्था का 30वा 5 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर भीमताल विनायक में अयोजित किया गया।
जिसमें .उत्तर प्रदेश ,असम ,झारखंड दिल्ली ,उत्तराखंड,आदि पुरे देश से 85 खिलाड़ी इस कैंप में भागीदारी करने के लिए बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के लिए उत्तराखंड के भीमताल पहुंचे जिनमें जिस्में चार दिन तक सड़क ट्रैकिंग, नोकुचियाताल में जल अभ्यास ,करवाया गया ।
जिन खिलाडियों ने ब्लैक बेल्ट का टेस्ट दिया उनको 30 वरिष्ठ खिलाडियों से लागतर फाइट कराई गई भीमताल निवासी अंकिता पांडे ने 2th डान ब्लैक बेल्ट का टेस्ट दिया जिन्हे 20 सीनियर खिलाडियों के साथ लागातर फाइट कराई गई 6 खिलाडियों को 1th डान ब्लैक बेल्ट 5 खिलाडियों को 2thडान ब्लैक बेल्ट, .दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह 3thडान भीमताल कराटे प्रशिक्षक व फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव हरीश पांडे व मिलिंद सैन कौशल ने 4th डान ब्लैक बेल्ट का टेस्ट दिया।
खिलाडियों के बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लेने के लिए कजाकिस्तान से 3th दानब्लैक बेल्ट Omirbek almagzhanov (ओमरबेक अल्मागजनोव)एव रसिया से सरजी शोल्डआटोव(Sergei Soldatov )6th दान ब्लैक बेल्ट एव इंटरनेशनल फाइटर (Alenander Smirnov).रसिया .आदि अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक खिलाडियों ने बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया शिविर के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में निर्वतमान पंचायत अध्यक्ष भीमताल देवेन्द्र चुनौतिया, पूर्व प्रधान हल्द्वानी एव समाजसेवी श्रीमती भागीरथी देवी,भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, क्यो कुशन कराटे इंडिया के राष्ट्रीयअध्यक्ष सियान बसंत कुमार सिंह,उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव हरीश पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद इस्लाम, प्रदेश सचिव दीपक रावल ,(अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) जिला अध्यक्ष नैनीताल भूपेन्द्र सिंह बिष्ट , अरुण प्रताप सिंह, ध्रुव डालमिया, मंगलम सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,दिव्या बिष्ट ,आदि ने पहुंचकर खिलाडियों का मनोबल बढाया।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…