Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

रक्षित बने लेफ्टीनेंट! पढ़ें सी पी पी कर्मचारी के बेटे ने कहां पासिंग आउट परेड में लिया भाग…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। ग्राम पंचायत के ग्राम गंगापुर कबडवाल निवासी व सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत विश्वनाथ सुयाल व अध्यापिका हिम्पी सुयाल के सुपुत्र रक्षित सुयाल भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने (लेफ्टिनेंट बने।

आईएमए देहरादून में कल हुए पासिंग आउट परेड के भव्य कार्यक्रम में रक्षित सुयाल ने अंतिम पग पार करते हुए भारतीय सेना में अपनी नई पारी का आगाज सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त होकर किया है।

ग्रामीण पृष्ठभूमि के इस युवा ने ग्रामीण क्षेत्र के ही डॉन बॉस्को स्कूल बेरीपड़ाव में अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने स्वाध्याय के बल पर ही इस मुकाम को हासिल कर हमारे क्षेत्र का मान व सम्मान राष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया है।

ग्राम प्रधान ललित सनवाल सहित सभी पंचायत वासियो ने बधाई देते हुए कहा कि रक्षित की यह उपलब्धि हमारे सभी आशान्वित युवाओं को भारतीय सेना/अखिल भारतीय सेवा में उच्च पदों में जाने हेतु सदैव प्रेरित करेगी और उनका मार्गदर्शन करती रहेगी।

विदित हो कि रक्षित सुयाल के दादा स्वर्गीय डी एन सुयाल सेंचुरी पेपर में वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे और उनकी दादी जिला पंचायत नैनीताल की सदस्य रही हैं ।

क्षेत्रीय लोगों ने भगवान से उनको प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर करने और भविष्य में और भी उन्नति कर हमारे क्षेत्र, प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रार्थना की है।

                 🌹🌹🌹🌹🌹
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...