
कैंची धाम/भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम मेला अपने पूरे शबाब पर हैं लाखों की भीड़ लग रही है! जिधर देखो बाबा के भक्त नजर आ रहे हैं। दूर दूर से लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।
सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पार्किंग व्यवस्था को देखने व व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वंदना ने कहा श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की न हो परेशानी इसलिए सभी जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करें।

जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम और सेनिटोरियम नैनी बैण्ड बायपास की व्यवस्थाओं को मौक़े पर जाकर देखा। जहां उन्होंने पार्किंग में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग करने के लिए कहा।
इसके अलावा जल संस्थान द्वारा कैंची धाम आ रहे श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया । इसके साथ ही मोबाइल टायलेट, पानी का टेंक और कैंची व नैनीताल आने जाने में आगंतुकों को परेशानी न हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान को सायनेज लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ईओ भवाली को भवाली में निर्मित परिवहन विभाग की पार्किंग में और भवाली क्षेत्रांतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
वृद्ध और स्वास्थ्य पीड़ित श्रृद्धालुओं के लिए 02 इमरजेंसी मेडिकल शटल सेवा की व्यवस्था करने के लिए कहा। श्रृद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए कैंची धाम मंदिर परिसर के सामने स्वास्थ्य कैंप की भी व्यवस्था की गयी है।
इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, पीडी हिमांशु चौहान, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नैनीताल, धारी, कोश्याकटोली, लोनिवि, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * पहलगाम घटना के खिलाफ पाकिस्तान का फूंका पुतला! पढ़ें क्या बोले भाजपा कार्यकर्ता…
* ब्रेकिंग न्यूज * आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की दरकार! पढ़ें क्या चाहती है जनता…
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…