Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: समय रहते नही बने तटबंध तो सैकड़ों परिवार फिर हो जायेंगे बेघर, इंद्रानगर से रावत नगर तक मजबूत तटबंध की है दरकार…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/चोरगलिया। बरसात शुरू होने वाली है इस वर्ष साठ फीसदी अधिक वर्षा होने का अनुमान है लेकिन नदियों के किनारे भू कटाव रोकने के लिए अभी तक कहीं भी तटबंध निर्माण शुरू नहीं हुआ है जिससे आने वाली बरसात में तटीय क्षेत्रों के परिवार बेघर न हों इसकी कोई गारंटी नहीं दिख रही है।

जो कुछ करने वाले दिख रहे थे वह सिर्फ फेश बुक में छाए रहने भर दिखते हैं! सवाल यह उठता है जब खनन से अरबों रुपए आय होती है तो नदी किनारे मजबूत हल्द्वानी आर्मी सेंटर तिकोनिया जैसे तटबंध क्यों नहीं बनते जिससे हमेशा के लिए भू कटाव रुक जाता।

यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...

हर साल करोड़ करोड़ का बजट ठिकाने लगाने के सिवा नदी किनारे कुछ नहीं हुआ! एनजीटी के नियम यहां धूल फांकते दिख रहे हैं।

हर साल नेता जनता से तटबंध बनाए जाने का वादा करते हैं फिर सुध लेवा नहीं होते। जनता को अभी से डर सताने लगा है लेकिन नेताओं के अधिकार क्षेत्र के अधिकारियों के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है जो आने वाले समय में बड़ी त्रासदी की ओर इशारा है। समय रहते तटीय इलाकों में बचाव के लिए अभी से सोचना एक बड़ी अनहोनी को रोकना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती...

फिर घड़ियाल की तरह आंसू बहाने से कोई लाभ नहीं होगा। इंद्रा नगर से रावत नगर कटबांसी तक तटबंध की दरकार है।

लोगों को उम्मीद है उनको बचाने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे लोग जनप्रतिनिधि की तरफ नजरें टिकाए हैं लेकिन अब तक कहीं से भी तटबंध निर्माण शुरू होने की सूचना नहीं मिली है जबकि पूर्व में वन विभाग हर साल तटबंध निर्माण करती थी अब वह भी ठप्प है।

Ad
Ad
Ad
Ad