लालकुआं। भीषण गर्मी से आम जनता बेहाल है वहीं बिजली कटौती ने लोगों को पीने के पानी के लिए तक मोहताज कर दिया है लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि को जनता से कोई लेना देना नहीं रह गया है जिससे जनता बदहाली का जीवन जीने को मजबूर दिख रही है।
आज पूरे दिन सबसे ज्यादा गर्मी रही वहीं पूरे दिन बिजली कटौती करके बिजली विभाग ने लोगों को पानी के लिए तक तड़फता छोड़ दिया जिससे आम आदमी बदहाल है।
लोगों को पीने का पानी तक इस गर्मी में नहीं मिला जो शर्म की बात है। तमाम नेता इस क्षेत्र में वोट मांगने तो घर घर आते हैं लेकिन आज किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थी।
भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी को तक तरस गए लेकिन किसी नेता ने जहमत नहीं उठाई कि वह बिजली विभाग में फोन करे और लोगों को पानी पिलाने का इंतजाम कर सके।
लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा देखा जा रहा है वहीं जनप्रतिनिधियों की चुप्पी भी कम शर्मनाक नहीं है। लोग पीने के पानी को तक आज तरस रहे थे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…