लालकुआं/बिंदुखत्ता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आज जिलाधिकारी वंदना ने लालकुआं और बिंदुखत्ता का दौरा किया तथा वन अधिकार समिति के लोगों के साथ लंबी बातचीत की।
डीएम वंदना ने आज मोतीनगर स्कूल से अपने दौरे की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने गौला नदी के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया तथा संबंधित विभागों को बरसात से पूर्व नदी किनारे तटबंध बनाए जाने को कहा। उन्होंने तत्काल चैनल खोदने के आदेश भी दिए।
इसके बाद उन्होंने लालकुआं बंगाली कालोनी वन निगम डिपो नम्बर तीन के पास जल निकासी करने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिए व कूड़े की समस्या के निस्तारण को नगर पंचायत लालकुआं से अनुबंध करने के एसडीएम को आदेश दिए।
उन्होंने वन अधिकार समिति सदस्यों के साथ डोली रेंज के अतिथि गृह में लंबी बातचीत की तथा बिंदुखत्ता की समस्या को सुना।
डीएम वंदना ने पत्रकारों को बताया कि आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हर जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की कार्यवाही के लिए आज वन अधिकार समिति सदस्यों से लंबी बातचीत हुई है शीघ्र ही कुछ हल निकलेगा।
उन्होंने कहा बरसात में जहां भी जल निकासी होनी है उसके लिए आर ई एस को धन दे दिया गया है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा बिंदुखत्ता के तटीय क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीम को जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर डीएफओ, एसडीएम, तहसीलदार, समाज कल्याण विभाग, नगर पंचायत, आर ई एस सहित दर्जन भर विभाग उनके साथ आए हुए थे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…