
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जन्म दिन कई जगह मनाया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी ।काररोड में गिरधर बम के नेतृत्व में श्री रावत का केक काटकर मंदिर में पूजा पाठ के साथ जहां जन्म दिन मनाया गया वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी जगह जगह जन्म दिन मुबारक कार्यक्रम आयोजित किए। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, रामबाबू मिश्रा, प्रमोद कालोनी, सरदार गुरदीप सिंह, गुदयाल मेहरा, बलवंत दानू, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, मोहन अधिकारी सहित कई लोगों ने जन्म दिन मुबारक कार्यक्रम में भाग लिया और श्री रावत के उज्वल भविष्य की कामना की।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO