Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 13 केद्रों में हुई परीक्षा! पढ़ें कितने रहे अनुपस्थित…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप -आबकारी निरीक्षक, हॉटल मैंनेजर ग्रेड-3 गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) परीक्षा नैनीताल जिले के 13 केंद्रों में रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप -आबकारी निरीक्षक, हॉटल मैंनेजर ग्रेड-3 गृहमाता, हाउस कीपर (महिला) परीक्षा आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

जिसमें कुल 5450 में 4673 परीक्षार्थी उपस्थित और 777 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad