
लालकुआं। पत्रकार उमेश राणा को आज गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी और भारी संख्या में लोगों ने उनकी शव यात्रा में हिस्सा लिया।
तीन बजे करीब उनके आवास से शव यात्रा मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई जिसमें पत्रकारों, राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं, ट्रांसपोर्टर, समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया।
उनके निधन की खबर जिसे भी मिली वह आज बेहद दुखी हुआ। वह अपने पीछे तीन पुत्र व चार पुत्रियों, पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। परिवार की पूरी जिम्मेदारी स्वर्गीय उमेश राणा पर ही थी।
उनके निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्रकारों ने सरकार से उनके परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है।
जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने भी स्वर्गीय उमेश राणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से पत्रकार उमेश को विदाई दी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…
Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच…