Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बरसात ने दिखाया दमखम हर तरफ़ पानी ने मचाया धमाल! पढ़ें मानसून की दस्तक के बाद का हाल…

खबर शेयर करें -

लालकुआं /हल्द्वानी। यहां मानसून की दस्तक ने पहली बरसात में ही पूरे क्षेत्र में अपना रौद्र रूप दिखा दिया है । लालकुआं में बंगाली कालोनी में वन निगम से पानी का नाला आ गया है जिसे रोकने के सारे आदेश धूल फांक रहे हैं। लालकुआं के अलावा शहीद स्मारक में पानी भर जाने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। बिंदुखत्ता में भी जल भराव की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना...

दूसरी ओर हल्द्वानी में गत रात्रि से हो रही मूसलाधार बरसात ने शहर के विभिन्न इलाकों में जल भराव कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट टीम सहित मौके पर मौजूद हैं।

जल भराव निकासी के लिए जगह-जगह जेसीबी लगाकर भारी बरसात में प्रशासन की टीम जुटी हुई है। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने रकसिया नाला, कलसियानाला, हाइडल गेट, एसबीआई चौराहा, देवखड़ी नाला सहित कई इलाकों का निरीक्षण कर मौके पर जेसीबी लगाकर जल भराव से निकासी की मॉनिटरिंग की।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही लगातार हुई मूसलाधार बरसात की वजह से शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति और कई स्थानों पर नहरो के ओवरफ्लो होने पर परेशानी शुरू हुई।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी...

जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भारी बरसात में सरकारी मशीनरी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई टीम सहित स्थलीय निरीक्षण को निकले। उन्होंने काठगोदाम क्षेत्र में रकसिया नाला, कलसिया नाला, हाइडल गेट, देवखड़ी नाला, एसबीआई चौराहा, सहित जल भराव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। और कई स्थानों पर मौके पर जेसीबी लगाकर जल निकासी की मॉनिटरिंग की और अधिकारियों को मौके पर डटे रहने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad