बिंदुखत्ता । स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट के निर्देश पर इंद्रानगर द्वितीय ट्रॉली लाइन क्षेत्र में गौला नदी से हो रहे भूकटाव क्षेत्र का प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी हिमांशु बांगरी द्वारा निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान गौला नदी के तेज बहाव से हो रहे भूकटाव क्षेत्र में ड्रोन द्वारा सर्वे भी किया गया । मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल क्षेत्र में डायवर्जन चैनल खुदान करने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान उपप्रभागीय वनाधिकारी गौला, वनक्षेत्राधिकारी गौला तथा गौला रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा ।
इधर विधायक डा मोहन बिष्ट ने दूरगामी नयन को बताया कि जल्द ही सिमेंटेड दीवार के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जो दस साल की गारंटी वाले तटबंध बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा जल्द ही पानी के डायवर्जेन के लिए नदी के बीचों बीच खुदान का कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा बिंदुखत्ता के साथ ही चोरगलिया में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी और किसी तरह की दिक्कत लोगों को न हो इसके लिए सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।
विधायक ने कहा कुछ लोगो का काम सिर्फ विरोध करना होता है उन्हें जन समस्या से कोई लेना देना नहीं होता। वह कहते हैं सरकार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है।
उन्होंने कहा इस बार सिमेंटेड सुरक्षा दीवार बनेगी और बनाने वाली कंपनियों को दस साल तक इसकी सुरक्षा करनी होगी।
उन्होंने कहा जनता की हर समस्या से वह अवगत हैं इसलिए जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद