बिंदुखत्ता। लंबे समय से शराब और चरस का जमकर कारोबार करने वाले शास्त्री नगर सत्रह एकड़ रोड के प्रसिद्ध तस्कर नंदू को बागेश्वर जिले की पुलिस ससुराल से उठाकर अपने साथ बागेश्वर ले गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बागेश्वर में उक्त तस्कर की भारी मात्रा में चरस पकड़ी गई थी जिसमें लाने वाले हल्दूचौड़ और गोलगेट निवासी जब चरस सहित पकड़े गए तो उन्होंने बताया वह माल प्रसिद्ध तस्कर नंदू का है वह सिर्फ कुछ पैसों में लेने आए थे।
आज यहां जब उक्त गांव का हमारे प्रतिनिधि ने दौरा कर लोगों से जाकर पूछताछ की तो लोगों ने बताया लालकुआं की सरकारी शराब भट्टी से ज्यादा नंदू की शराब बिक्री होती है। इसके साथ ही वह चरस का थोक व्यापार भी करता है।
यही नहीं लोगों का कहना है कि वह बेधड़क होकर काम करता है उसने कई कर्मचारी भी रखे हैं जो होम डिलीवरी भी करते हैं। इसके अलावा लोगों ने बताया हर गांव में ऑन लाइन शराब और चरस पहुंच रही ही जिससे होनहार पीढ़ी बरबाद हो रही है।
बागेश्वर जिले की पुलिस ने रात्रि में जब उसके घर पर छापा मारा तो वह गोल गेट अपनी ससुराल में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे भागने का कोई मौका नहीं दिया।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद