Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल हरेला मेले का दूसरे दिन भी रहा शानदार आगाज! पढ़ें कितने अतिथि रहे दूसरे दिन…

खबर शेयर करें -

भीमताल। लोक संस्कृति हरेला पर्व में द्वितीय दिवस मे रंगारंग कार्यक्रम की धूम भीमताल हरेले मेले के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य, विशिष्ठ अतिथि भीमताल ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट, आशा रानी, राज्य आंदोलन कारी पुष्कर मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारभ किया ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद

आकर्षक कलाकार मेघना चंद्रा,दिव्यांग कलाकार दीपक सुयाल सहित विभिन्न विद्यालयों , स्थानीय डांस एकेडमि के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम किए सभी अतिथियों ने मेले को हर संभव विकसित करने का संदेश दिया।

कलाकार मेघना चंद्रा के लोक नृत्य गानों में मेले में आए श्रोताओ ने आनंद लिया। विधायक सरिता आर्य ने मेले को विकसित स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा सभी से वृक्षों के संरक्षण की अपील की।

संरक्षक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने कहा हमारा मेला दशकों से पूर्वजों ने संस्कृति, सभ्यता , पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक रहा। प्रमुख ने पूरे समाज को नशा मुक्ति स्वस्थ समाज के निर्माण करने की सभी से अपील की संचालक संदीप पांडे, मोनू कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...

इस दौरान प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्य, लता पलड़िया, दिनेश चंद्र,अनिता प्रकाश, कमल गोस्वामी, मनोज भट्ट, दिनेश सागुडी, नितेश बिष्ट, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र मेहरा , दुर्गादत्त , सीमा टम्टा, आशा आर्य, रामपाल गंगोला, कमलेश रावत, आशा उप्रेती, राजेंद्र कोटलिया, मुकेश पलड़िया,नवीन क्वीरा, कमल कुल्याल, धीरेंद्र जीना टीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Ad
Ad
Ad
Ad