देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा. लेकिन आप एक भी सीट नहीं जीत पाई. जिसके बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देश पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की सभी इकाईयां, प्रदेश कार्यकारिणी प्रकोष्ठ आदि तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है.दिनेश मोहनिया का कहना है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया (State in-charge Dinesh Mohania) ने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तराखंड के संगठन और प्रकोष्ठ की सभी इकाईयां भंग की गई है. संगठन का पुनर्निर्माण होगा और काम की राजनीति को उत्तराखंड के घर-घर तक लेकर जाना हमारा लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि आप आम आदमी के हकों के लिए सदैव लड़ती रहेगी.उत्तराखंड में ‘दिल्ली मॉडल’ फेल, AAP के सीएम चेहरे कोठियाल समेत 67 की जमानत जब्त , गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी. लेकिन एक भी सीट जीत नहीं पाई. इतना ही नहीं, सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल समेत 67 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. वहीं, 33 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 1000 से भी कम वोट मिले. जबकि, 32 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें 5000 से भी कम लोगों ने पसंद किया। अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में नई टीम खड़ी करे या पुराने चेहरे को जिम्मेदारी दे इस पर पार्टी मंथन कर रही है, पार्टी सभी मोर्चों पर विचार करके जल्द ही उत्तराखंड में अपनी नई टीम की घोषणा कर सकती है, सूत्रों के अनुसार आप संयोजक की सहमती से ही अगला कदम पार्टी उठाएगी, फिलहाल राज्य में आप की पार्टी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है/
More Stories
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…