हल्द्वानी। शहर की सड़कों में आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए नगर निगम द्वारा नियमित अभियान चलाकर शहर में आवारा मवेशियों को काऊ केचर में पकड़कर गौशालाओं में छोडा गया। उप नगर आयुक्त तुषार सैनी उप नगर आयुक्त तुषार सैनी ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा निराश्रित, आवारा पशुओं हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।
इसी क्रम मे मंगलवार को प्रातः 5ः30 बजे से 9 बजे के मध्य आवारा घूमते 7 गौवंश को पकडा गया तथा सायं 5ः30 बजे टीम द्वारा 5 गौवंश को पकडकर कुल 12 गोवंश को गौशाला में छोडा गया।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…