
भीमताल । ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा विद्युत की लो वोल्टेज व लटके पोल तत्काल ठीक करे विद्युत विभाग भीमताल ब्लॉक सभागार में जनसंवाद दिवस आए ग्रामीणों की सस्याओ को ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सुन विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
जंतवाल गांव निवासी ने पोल झूलने की समस्या को रखा जिससे खतरा बना है। ब्लाक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने तत्काल विद्युत विभागीय अधिकारीयो को 3 दिन पोल शिफ्ट करने व भल्यूटी में ट्रांसफार्मर को लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।
जंतवाल गांव मार्ग को ठीक करने के निर्देश। उद्यान विभाग के अधिकारियों को पोली हाउस को ठीक करने के निर्देश ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए निरंतर माग कर रहे है अल्चोना शिष्टमंडल ने दीवार व आवास क्षतिग्रस्त होने से अवगत कराया।
ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास के पोर्टल खुलवाने की माग की ब्लॉक प्रमुख ने छेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी समस्याओं की समीक्षा की। कोरोंना काल के दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा किए कार्यों को सम्मान पत्र दिया।
इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, जया बोहरा,अनीता प्रकाश ,इंदर मेहता, धर्मेंद्र शर्मा, हरीश पलड़िया, लक्ष्मी दत्त,, प्रदीप कुमार,रेणु जोशी नवीन जोशी, मुन्नी देवी, चंपा अल्चोनी, खीम सिंह,गोविन्द राणा , हरीश पलड़िया , प्रेम कुल्याल,नवीन क्वीरा , दुर्गा दत्त, उद्यान निहारिका शर्मा, कृषि राजीव, सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
















More Stories
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…
Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच…
* ब्रेकिंग न्यूज *बिंदुखत्ता की जनता की ओर से सोनू पाण्डेय ने जताया विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का आभार; पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हलचल…