नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नैनीताल कार्यालय सभागार में नार्कों समन्वय समिति (NCORD)की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्होंने नशे को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं से सुझाव मांगे। नशा माफिया को पकड़ने के लिए नम्बर भी जारी किया।
उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से कहा कि मैदानी इलाकों में नशे के खिलाफ अभियान और कई नशे में लिप्त लोगों के खिलाफ काफी कार्रवाही की जा रही है, उन्होंने कहा कि लेकिन साथ ही अब नैनीताल, भवाली, रामगढ़ समेत आस पास के पर्वतीय नगरों में भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की आवश्यकता है, पुराने भवनों, खंडर, खाली पड़ी भूमि, आवासीय विद्यालयों आदि में नशा करने वाले युवाओं आदि काफी संख्या में बैठते हैं, जिस पर प्रभावी रूप से गश्त करते हुए कार्यवाही की जरूरत है ।
जिलाधिकारी वंदना ने पुलिस विभाग के अधिकारियों छात्रावास, मेट्रोपोल समेत अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की बात कही। साथ ही ख़ुफ़िया तंत्र द्वारा संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर निगरानी करने को कहा। कहा कि पुलिस को किसी प्रकार जानकारी देने वालों परेशान नहीं किया जाए।
एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र ने बताया कि नशा के खिलाफ या अन्य घटनाओं की सूचना देने के लिए नोडल अधिकारी के नंबर 9411110152 पर संपर्क कर जानकारी दें सकते हैं। जो पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने आबकारी अधिकारियों को अवैध रूप से बेची जा रही शराब और शराब माफियाओं, आरोपियों के धर पकड़ करने समय समय में दुकानों आदि में छापेमारी करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने ड्रग अधिकारी को मेडिकल स्टोर की जांच और अवैध रूप मेडिकल या क्लीनीक चलाने वालों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की बात कही। साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालकों के साथ वर्कशॉप करने और उन्हें नारकोटिक दवाओं से संबंधित कानूनों और अन्य जानकारी देने को कहा।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नशे के खिलाफ या अन्य सम्बंधित जानकारी के लिए चिकित्सालयों को ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल/ एसओपी जारी करने को कहा। उन्होंने ड्रग अधिकारी, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को आपसी समन्वय के साथ नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्कूल, कॉलेज, निजी कॉलेज, विभागों में नशे के खिलाफ शपथ अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को समन्वय करके शपथ अभियान में अधिक से अधिक लोगों, युवाओं को जोड़ने को कहा। बताया गया है जिन स्थानों पर मिली भगत से नशे का कारोबार चल रहा है वहां के लोग सीधे जिलाधिकारी और एसएसपी को सूचित करें।
जिलाधिकारी ने प्रोबशन अधिकारी को आवासीय विद्यालयों की सूची बनाकर जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में हर माह चाइल्ड कॉउंसलर की विजिट करवाने और हेल्थ शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया ।
इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत, सीएओ वी के यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…