Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लाइफ सेविंग एवं बेसिक क्याकिंग प्रशिक्षण शुरू! पढ़ें क्या है उद्देश्य…

खबर शेयर करें -

भीमताल। आज यहां उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा स्थानीय युवाओं के लिए प्रथम बार भीमताल झील में आयोजित लाइफ सेविंग एवं बेसिक क्याकिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक कुमाऊ मण्डल विकास निगम डा० संदीप तिवारी द्वारा क्याकिंग सेन्टर भीमताल में किया गया।

डॉ तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के साहसिक प्रशिक्षण करवाये जा रहे है, जिससे युवाओं को भविष्य में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें तथा उत्तराखण्ड के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण होने वाली आपदाओं में इन प्रशिक्षित युवाओं को राहत एवं बचाव कार्यो में बेहतरीन उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...

उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों को शुभकामनायें देते हुये भविष्य में क्याकिंग सेन्टर भीमताल को विकसित कर यहाँ पर निरन्तर क्याकिंग कोर्सों का सुचारू संचालन किये जाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय जल कीडा संस्थान गोवा के माध्यम से करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...

राष्ट्रीय जल कीडा संस्थान गोवा के प्रशिक्षक समीर कोसवे द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण के दौरान 5 दिन लाइफ सेविंग, सी०पी०आर० का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा आगामी 5 दिन बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण भीमताल झील में दिया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, बलवन्त सिंह कपकोटी, भूपेन्दर सिंह, राष्ट्रीय जल किडा संस्थान गोवा से समीर कोसवे एवं नयन मिश्रा आदि मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad