Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Braking news:दुग्ध उत्पादकों को मृत पशुओं तक का मुआवजा नहीं दे रहा दुग्ध संघ लालकुआं, देंखे क्या आरोप लगाए उत्पादकों ने…VIDEO

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ से उत्पादकों को चाहे मुसीबत आने के बाद भी फूटी कौड़ी न मिले! लेकिन प्रचार प्रसार में लाखों के विज्ञापन जारी कर उत्पादकों की मेहनत के पैसों पर डांका डाला जाने का समाचार है। उत्पादकों से धरातल पर जाकर जब हाल पूछा तो दंग रहने वाले समाचार मिले हैं! हिन्दी साप्ताहिक दूरगामी नयन नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष के कार्यों की धरातल से जनता को जानकारी देगा इसके लिए टीम तीसरी आंख धरातल पर जांच को निकल गई है!

हरेला में लाखों के विज्ञापन बिना सूचीबद्ध पोर्टलों में जारी किए गए फिर बड़े त्यौहार तो दिए जाने तय हैं! अनगिनत लोगों को विज्ञापन के नाम पर जनता का पैसा बांटा जा रहा है लेकिन जिनके जानवर मर गए उन उत्पादकों के लिए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष के पास फूटी कौड़ी नहीं है!

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच...

खत्ता क्षेत्र से सबसे सस्ता दूध संघ को मिलता है इसके बावजूद उत्पादकों को मदद नहीं की जा रही है और उत्पादक आरोप लगा रहे हैं कि उनको संघ ने फूटी कौड़ी नहीं दी। नैनीताल दुग्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष कार्यकाल में उत्पादकों को मदद नहीं प्रचार प्रसार वाले पोर्टलों को गले लगाकर अपना प्रचार करने के आरोप लगने लगे हैं! उत्पादकों के तीन जानवर जलकर मरने के बाद भी उसे फूटी कौड़ी नहीं मिलना मुकेश बोरा के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि कही जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग...

उत्पादको की मदद के लिए पैसे नहीं संघ की एजीएम संघ में न करके हिल स्टेशन के होटलों में हो रही है जबकि पूर्व में संघ परिसर में ही एजीएम होती रही है लेकिन इस दौर में एजीएम होटलों में हो रही है अनगिनत वाहनों को लगाकर पैसे की फिजूल खर्ची के चर्चे होने लगे हैं!

उत्पादक से लेकर भ्रष्टाचार रोकने की सजा पा रहे लोगों से दूरगामी नयन की टीम सीधे मुलाकात कर संघ की सच्चाई को उजागर कर सरकार को पूरी जानकारी देगी और उत्पादक के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का कितना लाभ मिल रहा है ये भी उत्पादकों से जानकारी ली जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad