
हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज गौला पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।
क्षतिग्रस्त अप्रोच रोड के पुनर्निर्माण के संबंध मे लोकनिर्माण विभाग द्वारा
पंतनगर विश्वविधालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को प्रेषित पत्र के संबंध मे विश्वविधालय के कुलपति से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र निरीक्षण कराने को कहा
N.H.A.I के अधिकारियो से I.I.T रुड़की को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि तलब की जिसे उन्होंने कल उपलब्ध कराने का वचन दिया।
विधायक श्री बिष्ट ने कहा पत्र की प्रति प्राप्त होते ही रुड़की से शीघ्र टीम भेजनें हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देश दिये कि 15 कार्य दिवस मे मार्ग को हल्के वाहनों के लिए सुचारु किया जाये।
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ,सिचाई विभाग अधिशसशी अभियंता दिनेश रावत, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता और NHAI के अधिकारी गण उपस्थित थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)