Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की केन्द्रीय कार्यकारिणी रुद्रपुर में हुई एकत्र! पढ़ें क्या रखी मांग …

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। पांच मन्दिर धर्मशाला रुद्रपुर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें कई मांगे उठी।

बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक जे .एस. जैन,अध्यक्षता बी.एस रावत,अध्यक्ष, संचालन बाली राम चौहान प्रदेश महामंत्री एवं एस.के .नैय्यर प्रदेश प्रवक्ता/ महासचिव उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उधम सिंह नगर द्वारा संयुक्त रुप में किया गया।

बैठक में शाखा जसपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर रुद्रपुर किच्छा सितारगंज खटीमा बागेश्वर, भिक्यासैन हल्द्वानी,नैनीताल,भीमताल , अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ चम्पावत, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रप्रयाग श्री नगर के सदस्यों /पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सदस्यों द्वारा स्वर्गीय त्रिपुरारी शरण प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।बैठक में निम्न प्रस्ताव विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से पास किए गए।

1-राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में ओपीडी एवं भर्ती की स्थिति में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  विधिक जागरुकता शिविर आयोजित! पढ़ें कहां हुआ...

2-राजकीय पेंशनर्स एवं परिवारिक पेंशन से गोल्डन कार्ड की मासिक कटौती कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में50% की जाए। क्योंकि पेंशनर्स को कर्मचारियों की तुलना में 50 % तथा परिवारिक पेंशनर को 30% पेंशन मिलती है।

3. 18 माह फ्रीज DA ऐरियर भुगतान 4. 80 वर्ष उम्र 20%पेन्शन बढ़ोत्तरी की व्यवस्था बजाय । Ji65 वर्ष पर 5% ,70वर्ष पर 10%, 75 वर्ष पर 15% 80 वर्ष पर 20%की व्यवस्था की जाए। 5.अन्य प्रदेश की भांति 15से घटाकर 11वर्ष 8 माह किया जाएं।

शासनादेश जारी कराया जाए।आवश्यकता पर ने पर हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर कर सदस्यों को न्याय के लिए पहल की जाएगी।6.जनपद मे राजकीय व नीजी चिकित्सालय पर निगरानी व गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं , के लिए जिला अधिकारी/मुख्यचिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय ।

ताकि जनपद में ही समस्या का निदान हो सके।7.राजकीय पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना(SGHS) के अंतर्गत समस्त पेंशनर्स का आहरण वितरण अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी /मुख्य कोषाधिकारी /कोषाधिकारी को नियुक्ति किए जाए।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

8. उत्तर प्रदेश के शासनादेश की भांति 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक वेतनबृद्धि दी जाए। 9. जिन सदस्यों द्वारा गोल्डन कार्ड से इलाज कराने से मना कर दिया ,जो इस योजना गोल्डन कार्ड में शामिल होना चाहते हैं उनको एक मौका अवसर प्रदान किया गया जब वह इस योजना में शामिल हो उनकी कटौती इस तिथि से की जाए।

बैठक में जीएस जैन प्रदेश संरक्षक,बची सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष,बाली राम चौहान, प्रदेश महामंत्री,बीएल शाह अध्यक्ष सी एस रावत,एसके नैयर महासचिव , ऊधमसिहनगर,एलडी पान्डे वीसी तिवारी, आरसी पान्डे, जगदीश पाटनी, सीबी घल्ड़ियाल कोषाध्यक्ष , पान सिंह रौतेला राजबहादुर शर्मा , वीके शर्मा ,के एस रावत , पनवेश गुप्ता , एसके मलिक , जय किशन राम, सत्य प्रकाश, राजकुमार त्यागी श्रीमती कमला रानी वर्मा,वीकेएसयादव ,दीप चन्द्र शर्मा सतीशचन्दशर्मा हरफूलसिंह राठी ,सीता सिंह,डा०प्रताप सिह गडिया ,बीडी गंगवार बाबू सिंह शाक्य पी सी नौडियाल एस पी यादव बीके नैनवाल, एसके नैयर, प्रदेश प्रवक्ता गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad