हरिद्वार- उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है.आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में हरिद्वार के लक्सर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि विजिलेंस की जांच में वीडीओ के पास 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय 1,50,52,159 व कुल व्यय 6,23,32,159 था। जो कि कुल आय से 4,72,80000 अधिक होना पाया गया है। जो कि आय के सापेक्ष 314 % ज़्यादा है।
साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पत्नी पूनम सिंह के नाम पर (1)- जनपद हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर 07 भू-खण्ड, (2)- गाजियाबाद में 01 डुप्लेंक्स बिल्डिंग, 01 भू-खण्ड, (3)- बुलन्दशहर में 01 भू-खण्ड, (4)- 01 मर्सडीज कार (मूल्य रू. 50 लाख), 01 हुण्डई कार (मूल्य रू. 24 लाख), तथा 03 दुपहिया वाहन (02 एक्टिवा व 01 बुलेट) होने पाये गये।
आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल से संपत्ति के बारे में ब्यौरा मांगा गया तो उसके पास से कोई भी सही जवाब नहीं दिया गया। जांच के बाद विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी वी.डी.ओ को गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…