

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने शनिवार रात भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व जिला मंत्री गिरीश पांडे को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि भाजयुमो नेताओं ने शुक्रवार को लोगों को एकत्रकर छड़ायल निवासी मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर-दुकान में तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी। कारोबारी की पत्नी रेहाना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रेहाना ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को उसके पति किसी काम से अपनी दुकान पर काम करने वाली एक महिला के घर गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और उनका वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी विपिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उनके घर के सामने एकत्र किया। 27 सितंबर की दोपहर विपिन व गिरीश के नेतृत्व में लोगों ने उनके घर व दुकान में तोड़फोड़ की। घर के अंदर चाहरदीवारी में रखीं तीन बाइकों में आग लगा दी।










More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सोमवार तक सभी हेली सेवा बंद रखने के आदेश! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा…
Breking news: कैंची धाम में सजा आस्था का दरबार! प्रशासन की सुंदर व्यवस्था देख श्रद्धालु हुए गदगद! पढ़ें कैंची धाम आए लोग क्या बोले…
ब्रेकिंग न्यूज: हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सीएम और राज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया! पढ़ें उत्तराखंड समाचार…