हल्द्वानी। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा पत्रकार कल्याण कोष को बढ़ाकर पांच करोड़ से दस करोड़ रूपए कर दिया गया है।
उन्होंने कहा नवम्बर में मीडिया सेंटर में डीजी कार्यालय का शुभारंभ भी हो जायेगा। उन्होंने मीडिया सेंटर में अयोजित बैठक में कहा कि अधिकतर पत्रकारों को मान्यता मिले इसके लिए तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को अब मान्यता मिल सकेगी।
इस अवसर पर पत्रकारों की तरफ से *दूरगामी नयन* के संपादक जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार जीवन चंद्र जोशी ने श्री तिवारी का अभिनंदन किया और उनका पत्रकार बिरादरी की तरफ से हल्द्वानी आगमन पर जोरदार तालियों से स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा पेंशन के लिए मान्यता पन्द्रह साल की जगह दस साल की जानी चाहिए क्योंकि कई पत्रकारों को बहुत देर से मान्यता मिली है इसलिए वरिष्ठ पत्रकार इससे लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।
इस अवसर पर जनपद स्तर के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकार मौजूद रहे। जिला सूचना आधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने भी पत्रकारों की समस्या से डीजी को अवगत कराया।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा पत्रकारों को सकारात्मक सोच रखकर जनहित की खबरें प्रकाशित करनी चाहिए जिससे समाज में नई ऊर्जा का संचार हो।पत्रकारों ने डीजी को अवगत कराया कि अधिकारी पत्रकारों से बातचीत नहीं करना चाहते जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
इस पर डीजी ने कहा वह सभी समस्या को गंभीरता पूर्वक समझकर उचित कार्यवाही के लिए लिखेंगे।उन्होंने सभी पत्रकारों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होगा।
बैठक में तीन दर्जन करीब वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे। जिसमें भगवान सिंह गंगोला, नरेश चंद्रा, योगेश, धरमानंद खोलिया मुख्य थे।
More Stories
वन देवी मंदिर में हुआ रात्रि जागरण! पढ़ें नवरात्र स्पेशल अपडेट…
धूमधाम से मनाया गया विधायक डा. मोहन बिष्ट का जन्मदिन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र समाचार…
दूसरे दिन की लीला में चंद्रशेखर पाण्डेय और कुंदन मेहता रहे अतिथि! पढ़ें रामलीला राजीवनगर प्रथम…