हल्द्वानी। आज सचिव मुख्यमंत्री/ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित हिल रोडवेज डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, बसों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया। कमिश्नर ने मौके पर ही बसों की मरम्मत करने वाले श्रमिकों की गिनती कराई तो कई गायब मिले। इस पर कमिश्नर रावत ने रोडवेज की आरएम पूजा जोशी को सख्त लहजे में तत्काल बायो मैट्रिक हाजिरी शुरू कराने के निर्देश दिए।
कमिश्नर रावत ने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका देखी। इसके बाद बसों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने त्योहारी सीजन के मद्देनजर बसों की समय से आवाजाही के निर्देश दिए ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।
इसके बाद वह स्टॉक रूम पहुंचें, जहां उन्होंने रैंडमली स्टॉक रजिस्टर से माल की जांच की। स्टॉक के अलग-अलग रजिस्टर होने पर उन्होंने ऑनलाइन सिस्टम चालू करने को कहा। इसके बाद उन्होंने बसों की मरम्मत के लिए मौजूद श्रमिकों के बारे में जानकारी ली।
इस पर आरएम पूजा जोशी ने बताया कि बसों की मरम्मत के लिए मुख्यालय स्तर पर 44 कुशल व अर्द्धकुशल श्रमिक नियुक्त किए गए हैं। जिनसे अलग-अलग शिफ्टों में काम लिया जाता है।
कमिश्रर रावत ने मौके पर मौजूद श्रमिकों की हाजिरी चेक की तो कई कर्मी गायब मिले। इस पर कमिश्नर ने आरएम पूजा जोशी को बायो मैट्रिक हाजिरी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिल डिपो में नेटवर्क की समस्या भी नहीं है इसलिए तत्काल लागू किया जाए।
उन्होंने कार्यदायी संस्था व रोडवेज अधिकारियों को दिसंबर 2025 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए।साथ ही कहा कि हिल डिपो नैनीताल रोपवे का ओरिजिन प्वाइंट भी है, इसलिए निर्माण में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो फरवरी को हिल डिपो का शिलान्यास किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 67 करोड़ की लागत से 72 बसों व 200 वाहनों की पार्किंग, लॉन्ग टर्म व शॉर्ट टर्म कार्यशाला, दो मंजिला भव्य ऑफिस प्रस्तावित है। निरीक्षण में एस ई मृदुला, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद रहे।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…