
लालकुआं। स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता को गोवर्धन पूजा और दीपोत्सव की बधाई देते हुए क्षेत्र के लिए कई नई सौगात की बरसात भी की है।
उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की सरकार के आशीर्वाद से हर घर नल योजना प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा पेयजल से कोई वंचित न रहे इसके लिए योजना को बिंदुखत्ता में भी जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा पहला चरण बिजली की समस्या को दूर करने का होगा और फिर है घर नल योजना चालू होगी। उन्होंने कहा जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, इसके लिए कार्य प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा वह जल्द ही कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पूरे विधान सभा क्षेत्र की समस्या सुनेंगे और अपनी पूरी कार्य योजना कार्यकर्ताओं के साथ साझा करेंगे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…