मेरठ। यहां अवैध वसूली के आरोप में दो दरोगाओं को ग्रामीणों ने पहले बंधक बनाया फिर जमकर पिटाई लगाई! समाचार एजेंसी के अनुसार परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गोविंदपुरी गांव में पटाखों की बिक्री के नाम पर अवैध वसूली और छेड़छाड़ के आरोप में दो दरोगाओं को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे से अधिक परिश्रम के बाद दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराया। हालांकि, मेडिकल जांच कराने से पहले ही दोनों दरोगा फरार हो गए।
यहां परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र व प्रशिक्षु दरोगा शिवम पर लोगों ने आरोप लगाया कि वे गांव में दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री करा रहे थे और दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे।
इसी क्रम में शनिवार शाम को दोनों दरोगा शराब पीकर गांव पहुंचे और जबरन वसूली करने लगे। विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया गया। गांव के हरेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
इसके बाद दोनों दरोगा पिंटू के घर में घुस गए और पटाखे बेचने के नाम पर पैसे मांगने लगे। घर में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो नशे में धुत दरोगाओं ने गाली-गलौज करते हुए जेल भेजने की धमकी दी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया और जमकर पीटा।घटना की सूचना पर पहुंची सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने अन्य थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दरोगा सतेंद्र कई दिनों से दुकानदारों को परेशान कर रहा था और अवैध वसूली करता था। उन्होंने दोनों दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।किठौर थाने से हटाया गया था दरोगा सतेंद्र दरोगा सतेंद्र को पहले किठौर थाने में तैनात था।
बताया जाता है कि वहां भी अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसके बाद उसे किठौर थाने से हटाकर परीक्षितगढ़ थाने में तैनात किया गया था।
लोगों के अनुसार दरोगा सतेंद्र खुद को सीओ का खास बताकर लोगों से अवैध वसूली करता था। वह अपने साथी दरोगा शिवम के साथ मिलकर वसूली का काम करता था।एनआईए की दबिश की सूचना लीक करने का भी आरोप।किठौर थाने में तैनाती के दौरान दरोगा सतेंद्र पर एनआईए की दबिश की सूचना लीक करने का भी आरोप लगा था। लोगों को पुलिस ने दोनों दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है।
आरोपी दोनों दरोगा मेडिकल होने से पूर्व ही फरार हो गए जिससे शक की सूई घूमने लगी है। बताया जाता है दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर वसूली कर रहे थे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…