
लालकुआं। चोरगलिया में विधायक से अभद्रता और वाहन के आगे लेटने वाले आरोपियों द्वारा चोरगलिया थाने में विधायक डा मोहन बिष्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की सूचना से लालकुआं, बिंदुखत्ता मंडल में भूचाल आ गया है! भाजपा नेता इस घटना को लेकर खुश नहीं हैं।
भाजपा नेता युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा मिथुन ने कहा है जनप्रतिनिधि होने के नाते जिस प्रकार अमर्यादित व्यवहार चोरगलिया में कुछ लोगों ने विधायक डा मोहन बिष्ट के साथ किया वह निंदनीय है और जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा आरोपी विधायक के खिलाफ रिपोर्ट कर रहे हैं जो सिर्फ अपने बचाव का वह प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा विधायक डा मोहन बिष्ट क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं विरोधी षड्यंत्र रच रहे हैं इसे जनता को समझना होगा।
युवा नेता सोनू पाण्डेय ने कहा है विधायक डा मोहन बिष्ट के कार्य देख विरोधी बौखला गए हैं और वह तथा कथित अराजक तत्वों को गले लगाकर विधायक को विकास करने से रोकने के प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा विरोधी कितनी ही चाल चले जनता डा मोहन बिष्ट को जानती है और पहचानती है इसलिए विरोधी जितना मन करे उतना प्रयास करे। उन्होंने कहा डा मोहन बिष्ट जैसा लोकप्रिय विधायक आज तक क्षेत्र को नहीं मिला!
भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा है विधायक डा मोहन बिष्ट को बदनाम करने की जो साजिश रची जा रही है उसका कार्यकर्त्ता विरोध करेंगे। उन्होंने कहा एक विधायक के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया वह निंदनीय है।
इधर चोरगलिया थाने से मिली जानकारी अनुसार भुवन पोखरिया सहित कई लोग आज कोतवाली पहुंचे थे जिन्होंने विधायक के खिलाफ और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर इनको विदा किया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…