Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…

खबर शेयर करें -

सेंचुरी पल्प एंड पेपर कारखाने में औद्योगिक एवं रासायनिक आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव कार्य के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एनडीआरफ को 15वीं वाहिनी द्वारा परिचतिकरण अभ्यास (फामेक्स) का संचालन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में आपदा से निपटने हेतु विभिन्न प्रकार के उपायों को एनडीआरफ की टीम द्वारा अभ्यास करके बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में नामित नोडल अधिकारी पल्लवी गुप्ता, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नैनीताल एवं आरएस धपोला सहायक कमांडेंट एनडीआरएफ 15 वाहिनी ने भाग लिया एवं अपनी अपनी संबोधन में उपरोक्त विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उपरोक्त कार्यक्रम में एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों सहित सेंचुरी पल्प एंड पेपर के महाप्रबंधक पर्यावरण नरेश चंद्रा, महा प्रबंधक डब्लूसीएम सुधीर कॉल, महाप्रबंधक सुरक्षा राजेश खत्री, उप महाप्रबंधक संरछा रवि प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार बाजपेई महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने किया।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  आधा दर्जन मरे कई जीवन मृत्यु के बीच कर रहे संघर्ष! पढ़ें कहां गिरी बस...