Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…

खबर शेयर करें -

नैनीताल । आज यहां जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में मंगलवार को 9 नवम्बर 2024 को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया राज्य स्थापना की 25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी।

जिसमें विद्यालयों,कालेजों,सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि 6 नवम्बर से स्थापना सप्ताह शुरु होगा जो 12 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बताया कि 6 नवम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम, 7 नवम्बर को उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम, 8 विभिन्न को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी...

9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल में डीएसए मैदान में सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी और सुबह 8 बजे जू रोड स्थित शहीद स्मारक और राज्य आंदोलकारियों, शहीदों की गौरव गाथा आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।

इसके पश्चात नैनी झील में नौकायन सैलिंग रिगाटा, डीएसए मैदान में स्टाल एवं मंच, उद्योषक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, छोलिया, विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों,फूड स्टाल, कृषि, लखपति दीदी, विरासत प्रदर्शनी और स्टार नाइट का आयोजन किया गया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश...

10 और 11 नवम्बर को कृषि कल्याण, बाल विकास के तहत आगनबांडी केंद्रों में कार्यक्रम और 12 नवम्बर को इगास पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए नोडल नामित किए गए हैं।

बैठक एसपी क्राइम हरबंस सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad