पौड़ी। जनपद के पैठाणी में एक युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद लोगों में तनाव पैदा हो गया है।
लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने एक स्थानीय युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद युवती बदनामी के डर से अपने घर से कहीं चली गई है। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों में तनाव बढ़ गया और लोगों ने अपनी दुकान बंद करने के साथ ही दूसरे समुदाय की दुकानों को भी बंद करा दिया।
इधर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी युवक पैठाणी में हेयर कटिंग सैलून चलाता है।
गिरफ्तारी के बावजूद भी समुदाय के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, अपरहण, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है और जबरदस्त आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के खिलाफ रोष व्याप्त है जिससे प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…